#UttarakhandRainfall #IndianAirforceRescue #AirforceRescue ToursistRescue
Uttarakhand में इस हफ्ते की Heavy Rainfall ने प्रदेश के लोगों के साथ प्रकृति का लुत्फ उठाने देश कई कोनों से आए Tourists के लिए भी परेशानी का सबब बनी। Uttarakhand के Pithoragarh के Darma Valley में फंसे Tourists के लिए गुरवार को Indian Airforce एक मदद की रोशनी बनकर सामने आई और खबर के अनुसार, एएलएच हेलीकॉप्टर की मदद से कुल 19 लोगों का रेस्कयू किया। जिसमें 13 पर्यटक और 6 लोकल लोग थे।